Truecaller ऐप कैसे काम करता हैं? - truecaller kaise chalaye | truecaller kaise kaam karta hai | how to use truecaller in hindi

 


दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं truecaller (ट्रूकलर) एप्लिकेशन के बारे में विस्तार से हिंदी में।


Truecaller एप्लीकेशन क्या हैं?

Truecaller एप्लीकेशन को कैसे उपयोग करें?

Truecaller एप्लीकेशन के फायदे और नुकसान


दोस्तों truecaller एक ऐसा एप्लीकेशन हैं जिसके बारे में कहा जाता हैं कि ये एप्लीकेशन जब भी किसी का फोन आता है तो उसका नाम और लोकेशन बता देता हैं। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि ट्रूकॉलर वास्तव में कैसे काम करता हैं?


Truecaller एप्लीकेशन का अल्गोरिथम कैसे काम करता हैं?

दोस्तों बहुत से लोग यही समझते हैं कि हम जिस id को सिम कार्ड खरीदते समय देते हैं उसी से ये truecaller वाले नाम और लोकेशन दिखाते हैं। लेकिन दोस्तों आपकी ये समझ बिलकुल गलत है। Truecaller वास्तव में ऐसे काम करता हैं यदि जैसे आपके मोबाइल में ट्रूकलर ऐप हैं और आपने उसको contact (संपर्क) की परमिशन को allow कर रखी है और आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन है तो truecaller आपके मोबाइल की परमिशन के द्वारा ही आपके मोबाइल में जितने लोगो के मोबाइल नंबर ऐड हैं।

सभी को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता हैं। 


जैसे आपने truecaller ऐप इंस्टाल किया और contact की परमिशन allow करदी तो आपकी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट truecaller आपके मोबाइल में add सभी मोबाइल नंबर जिस नाम से add हैं उसी तरह सभी को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेगा इस तरह काम करता हैं truecaller app का Algorithm.


वोट सिस्टम:-


दोस्तों trucaller का दूसरा सिस्टम ये है कि जैसे आपके मोबाइल 5 मोबाइल में add हैं और 2 मोबाइल में अंजली शर्मा नाम से add हैं और 3 मोबाइल में अजय दास नाम से add हैं और पांचों मोबाइल में trucaller इंस्टाल हैं तो कोई फोन करेगा मेरे मोबाइल पर और उसके मोबाइल में भी ट्रूकॉलर है तो उसको अजय दास नाम दिखा देगा ऐसे वोट बैंक भी ये इस्तेमाल करता है कि सबसे ज्यादा ये नंबर किस नाम से add हैं ऐसे काम करता हैं ये trucaller


Truecaller app पैसे कैसे कमाता हैं?


दोस्तों ये एप्लीकेशन आपके द्वारा दी गई परमिशन से अपलोड किए कॉन्टैक्ट नंबर को बेचकर पैसे कमाता हैं। जो बड़े बड़े सेलिब्रिटी होते हैं जैसे:- सलमान खान, अक्षय कुमार, जूही चावला अन्य साउथ इंडियन एक्टर ये इतने बड़े सेलिब्रिटी होने के कारण इनके मोबाइल नंबर भी बिक जाते हैं। ये इनके पुण्य कर्म हैं।

ऐसे ये truecaller मोबाइल नंबर बड़े बड़े लोगो के अपने एप्लीकेशन को यूजर द्वारा दी गई contact परमिशन से चुराकर बेचता हैं। ऐसे ये कमाई करता हैं। 


Truecaller को कैसे उपयोग करें:


दोस्तों यदि आप truecaller ऐप को यूज करते हो तो आपको थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा क्योंकि ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल में कई तरह ले सिक्योरिटी को भी कम करता हैं कई बार ये ऐसे लोगो की जानकारी चुराते पकड़ा गया हैं। ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल से काफी detail चुरा सकता है यदि आप यूज करना चाहो तो फालतू की परमिशन न दे। पेमेंट का यूज इसके द्वारा न करे वो ही अच्छा है।


Truecaller ऐप के फायदे और नुकसान:


दोस्तों इंटरनेट पर कोई भी चीज हो यदि लिमिट से ज्यादा उसका उपयोग करें तो नुकसान के अलावा कुछ नही देगी। इसलिए अधिक समय इंटरनेट चलाकर समय खर्च न करें। 

Truecaller आदि बे मतलब की एप्लीकेशन न चलाए यदि आपके पास एडवांस मोबाइल हैं तो आप चला सकते हो मेरा सजेशन यदि हैं कि अधिक इंटरनेट न चलाए वही अच्छा है।


Thanks you

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ