Freelancer job kya hai or isse paise kaise kamaye?



Freelancer hindi jobs, freelancer work in hindi, freelancer se paise kaise kamaye, freelancer kya hai? janiye vistar se !, Free lancer Indian jobs.




Main आर्टिकल:-


Freelancer जॉब क्या है? जानिए विस्तार से, हिंदी में और फ्री लांसर से पैसे कैसे कमाएं?



दोस्तों आज मैं अजय महावार आपको बताने वाला हूं कि फ्रीलांसर जॉब्स के बारे में वो भी विस्तार से।


दोस्तों आज कल इंटरनेट पर यूट्यूब वीडियो बनाना, ब्लॉग या वेबसाइट बनाना, फोटो एडिटिंग करके बेचना, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और शॉर्ट वीडियो बनाकर पॉपुलर होना आदि का धंधा काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा हैं।


फ्रीलांसर जॉब क्या है?


दोस्तों बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपनी जॉब भी करते हैं साथ ही साथ इंटरनेट पर पॉपुलर होने के लिए भी प्रयत्न शील रहते हैं जॉब के कारण वो थक जाते हैं कुछ काम नही कर पाते हैं इस कारण से वो जैसे कोई यूट्यूब पर वीडियो बनाता है उसके पास वीडियो एडिट करने का टाइम नही और वो किसी अन्य को पैसे देकर वीडियो एडिट करने का काम कराता है तो इसी को फ्रीलांसर कहते हैं। इसी प्रकार कोई अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है तो इसके पास वेबसाइट बनाने का टाइम नही तो किसी को पैसे देकर वेबसाइट बनवाता है। 

कुल मिलाकर अपने ऑनलाइन काम को टाइम न मिलने की वजह से किसी अन्य को पैसे देकर उस काम को कराने को ही "फ्रीलांसर जॉब" कहते हैं।


ये जॉब कितने प्रकार के होते हैं:-


ये कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे:- videos editing jobs, article writing, blog writing, website making, short videos editing, health आदि।


फ्रीलांसर जॉब कैसे खोजे और इंटरनेट पर ये कहा मिलेंगी?


दोस्तों आजकल फ्रीलांसर जॉब खोजना और भी आसान हो चुका है। आज कल कुछ ऐसी वेबसाइट चल चुकी हैं जो यूजर्स को पूरी दुनिया से फ्रीलांसर जॉब दिखाती हैं क्लाइंट इन वेबसाइट पर अपना काम डाल देता हैं और आप उस काम इन वेबसाइट से पकड़ सकते हो।

दोस्तों फ्रीलांसर का काम आपको दिखाने वाली कुछ वेबसाइट नीचे दी गई है जिनसे आप फ्रीलांसर का काम पकड़ सकते हो। काम पूरा होने पर आप वापस इन्ही वेबसाइटों के माध्यम से जिससे आप लिया उसको व्हाट्सएप की भांति मैसेज करके भेज सकते हो। 


Freelancer.in

Fivver.com


दोस्तों ये वेबसाइट जॉब देने वाले और जॉब करने वाले दोनो व्यक्तियों के बीच में बिचोलिया का काम करती हैं।

उदाहरण:- जैसे लड़के और लड़की की जब शादी होती हैं तो बिचोलिया लड़के की जानकारी लड़की के घरवालों को और लड़की की जानकारी लड़के के घरवालों को देता हैं फिर लड़की और लड़के दोनो एक दूसरे को पास बिठाकर उन्हें एक दूसरे को अच्छी तरह से देखने के लिए छोड़ देते हैं फिर उनको एकांत स्थान पर बात करने के लिए छोड़ते हैं इसी प्रकार ये वेबसाइट भी फ्रीलांसर और क्लाइंट के बीच में बिचोलिया का काम करती हैं।


पेमेंट प्रूफ ऑफ फ्रीलांसर जॉब थ्रू ऑफ वेबसाइट।


दोस्तो इन वेबसाइटों द्वारा कमाई का पेमेंट प्रूफ आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हो आज कल इन वेबसाइट्स पर फ्रॉड भी बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इसलिए आप यदि इन पर काम करें तो सावधान रहें।


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ