Whatsapp business App क्या है? विस्तार से जाने | Whatsapp vs whatsapp business

 दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि whatsapp business app क्या है तथा whatsapp और whatsapp business में क्या अंतर है। आज हम इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।



दोस्तों whatsapp business app वॉट्सएप का ही business version हैं। दोस्तों whatsapp business app वॉट्सएप द्वारा छोटे-छोटे बिजनेस करने वाले लोगों(बिजनेसमैन) को ध्यान में रखकर whataapp द्वारा बनाया गया है। दोस्तों whatsapp business ऐप की सबसे खास बात ये है कि आप इस ऐप के माध्यम से किसी को भी ऑटोमैटिक ऑटो रिप्लाइ कर सकते हो। 

जैसे आप वॉट्सएप पर अपना कुछ प्रोडक्ट बेचना चाहते हो और आप कई सारे प्रोडक्ट की बोली लगाना चाहते हो वॉट्सएप पर जैसे ही कोई आपके पास मैसेज करेगा तो उसे ऑटोमैटिक वो मैसेज चला जाएगा बस आपको मैसेज को लिख कर वॉट्सएप में सेव करना है।

ऑटो रिप्लाइ कैसे सेव करें

ऑटो रिप्लाइ मैसेज सेव करने के लिए आपको नीचे स्क्रीन में दिए अनुसार आपको 3 dots (बिंदु) पर ऊपर की तरफ right side में क्लिक करना है। 

फिर आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। फिर आपको away massege पर क्लिक करना है। और अब यहां पर आप जिस मैसेज को ऑटोमैटिक रिप्लाइ में भेजना चाहते हो उस सेव कर सकते हो।

दोस्तों यदि में इसके अन्य फीचर्स की बात करू तो आप इसमें अपने bussiness का discription लिख सकते हो। मतलब अपने bussines के बारे में लिख कर लोगो को विस्तार से बता सकते हैं। कि मैं अपने वॉट्सएप पर जूते, चड्डी-बॉडी और भाभी जी का घाघरा तक बेचता हूं 😀😃 और साथ ही आप इस एप्लिकेशन में आप अपना address भी डाल सकते हो और गूगल मैप पर अपनी लाइव लोकेशन भी आप अपने ग्राहक को बता सकते हो।



दोस्तों इसी के साथ आप अपनी कैटेगरी का बिजनेस अकाउंट बना सकते हो। जैसे कि मैं कपड़े बेचता हूं, कोई सामाजिक कार्यकर्ता हूं, मेकअप का सामान बेचता हूं या कोई रेस्टोरेंट चला रहा हूं।



आगे आप उसके समय सेलेक्ट कर सकते हो कितने बजे से लेकर कितने बजे तक आपका बिज़नेस चलता है जैसे:- 24 hour, 12 hours, 3 hours आदि। इसके अनुसार आप समय भी सेलेक्ट कर सकते हो और आगे आप इसमें अपना email address और website URL को भी यहां एड कर सकते हो।


दोस्तों अब हमने जाना की whatsapp business app क्या होता है।

दोस्तों अब हम जानेंगे कि whatsapp और whatsapp business में अंतर क्या है।

Whatsapp VS whatsapp business

दोस्तों whatsapp और whatsapp business में अंतर ज्यादा खास नहीं है। दोनों में आप सामान रूप से वैसे ही चैट कर सकते हो जैसे एक नॉर्मल वॉट्सएप पर करते हो।

दोस्तों आप whatsapp द्वारा ऑटो reply नहीं कर सकते जबकि आप whatsappp bussiness द्वारा आराम से ऑटो रिप्लाइ कर सकते हो बस आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट ऑन रखना हैं
दोस्तों privacy policy दोनों की लगभग एक समान ही है और दोनों एक ही कंपनी द्वारा संचालित हैं।

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको मेरे द्वारा लिखित ब्लॉग द्वारा जरुर कुछ नया सीखने को मिला होगा। दोस्तों और ब्लॉगर की तरह मुझे भी सपोर्ट करो ताकि मैं आप लोगों तक ऐसे ही अच्छे कंटेंट बनाता रहें। 
दोस्तों कॉमेंट में एक बार अपने दिल की बात जरुर बता देना जी और ये भी बता देना की अगली पोस्ट किस टॉपिक पर करू।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ