Pubg VS free fire में जिंदगी बर्बाद ना करें

 दोस्तों बचपन से ही मैं देखता हूं कि हम स्कूल से आते थे और काफी लोग मुझे क्रिकेट खेलते मैदानों में दिखाई देते थे।

लेकिन दोस्तों आज कल का तो जीवन ही बदल गया जब मैं किसी को देखता हूं तो एकांत में pubg या free fire खेलते दिखाई देते हैं।

तो दोस्तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि pubg और free fire जैसे मोस्ट पॉपुलर गेम्स को खेलने के दुष्परिणाम।

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि इन गेम्स को खेलने से आपका स्वास्थ्य के साथ - साथ आपका दिमाग भी खराब होने लगता हैं।

दोस्तों आज कल बहुत से गेम्स ऐसे मिल जायेंगे आपको गूगल प्ले स्टोर पर जो आपके दिमाग की कसरत करके आपके दिमाग को तेज करने का दावा करते हैं। लेकिन दोस्तों वो सब तरीका होता है आपको ऐप को डाउनलोड कराके विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का। उनमें छोटे छोटे गणित ले सवाल देकर वे आपके दिमाग को तेज करने का भ्रम आपको देकर लाखो रुपए छाप ले जाते हैं।

दोस्तों आज कल free fire और pubg जैसी कंपनियों ने तो काफी हद तक आपका धर के काटा है।

दोस्तों सच मानो तो आज कल pubg और free fire और अनेकानेक गेम्स हमारे भारतीय युवा पीढ़ी वर्ग को काफी प्रभावित कर रहे हैं इनके केवल दुष्परिणाम ही होते हैं खेलने से फायदा कुछ नहीं।

Pubg vs free fire games, PUBG vs Free Fire users in India, Free Fire vs PUBG Mobile, PUBG Free Fire download, PUBG or Free Fire: which came first, PUB


Pubg और free fire क्या है?

दोस्तों pubg और free fire एक ऐसे तकनीक पर बने गेम्स हैं जो ऑनलाइन खेल थे काफी प्लेयर्स को इंटरनेट के जरिए एक दूसरे को कनेक्ट कर देते हैं जिनसे हमे एक दूसरे प्लेयर्स से गेम्स खेलने का मोका मिलता हैं इस कारण से इसमें हार-जीत होती हैं एक दूसरे प्लेयर्स से अपने को काफी अच्छा खिलाड़ी और दूसरे को हराने को हवस के कारण हमे इन गेम्स की लत लग जाती हैं जिसका दुष्परिणाम होता है।
दोस्तो महाभारत में एक जुए का खेल था जिसमे कौरव पांडवो को हराते गए और दोनों तरफ की जीत की हवस ने एक बहुत बड़ा विनाश करा दिया।

सेम ऐसा ही pubg और fire में समझो।

गेम्स खेलने के दुष्परिणाम

  • गेम्स खेलने से आपका स्वास्थ्य खराब और शरीर आलसी होने लगता हैं और आप को उस गेम्स की लत लग सकती हैं जो भविष्य में आप पर उसका दुष्प्रभाव पड़ता हैं।
  • गेम्स खेलने से शरीर में काफी बिमारिया की होने लगती हैं पहले के लोग क्रिकेट खेलते और रोजाना अपने स्वस्थ शरीर का अनुभव करते और आज के जमाने में सब free fire और pubg पर लगे रहते हैं इस कारण से ये हमेशा अपने को अस्वस्थ महसूस करते हैं।
  • दोस्तो जब pubg और tiktok बैन हुआ था तो काफी लोग जो pubg और टिकटोक की लत लग चुकी थी इस कारण से कुछ लोगो ने इनके बैन होने पर सुसाइड भी कर लिया था। भगवान न चाहे की कभी किसी के घर में ऐसी घटना हो इस कारण से कभी भी आपको गेम्स या अन्य किसी शॉर्ट वीडियो ऐप्स की लत में नही पड़ना चाहिए।
  • दोस्तों यदि आपको अपने दिमाग को तेज करना है तो गणित के सवालों को हल करने की कोशिश करो धार्मिक पुस्तकों को पड़ो यदि धार्मिक पुस्तकें आपके पास नही है तो आप बिल्कुल फ्री घर बैठे ऑनलाइन व्हाट्सएप मैसेज करके फ्री ऑफ कॉस्ट मंगवा सकते हो। अभी इन व्हाट्सएप नंबर पर पुस्तके मंगवाने के लिए मैसेज कर सकते हो बिलकुल फ्री आपके घर पहुंचेगी वो भी 100% गारंटी के साथ। दोस्तो आप धार्मिक पुस्तकें हमारी ऑफिशियल वेबसाइट jagatgururampalji.org से निशुल्क पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो।
  • दोस्तो गेम्स खेलने के कारण आप अपना मानव जीवन को नष्ट कर अपने मनुष्य जन्म के समय को बर्बाद कर रहे हो क्योंकि ये मानव शरीर 84 लाख योनियों की कठिन यातना के बाद एक बार मानव जीवन मिलता हैं जिसका केवल एक ही उद्देश्य है पूर्ण गुरु से नाम दीक्षा लेकर जन्म मरण रूपी महा कष्ट से मुक्ति पाना(मोक्ष पाना) अर्थात सद्भक्ति करना।
दोस्तों ये पूरा संसार काल भ्रम का हैं जो चाहता है कि कोई भी प्राणी भक्ति ना करके सतलोक ना चला जाए क्योंकि इसको श्राप लगा है एक लाख मानव शरीर धारी प्राणियों को नित्य आहार करने का इस कारण से ये पूरे मानव समाज को games (pubg,free fire) आदि में व्यस्त करके भक्ति से पूर्ण दूर करना चाहता है।

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि वर्तमान में पूर्ण गुरु कौन है दोस्तों जो सभी शास्त्रों वेद,गीता,कुरुआन,बाइबल आदि के अनुसार भक्ति विधि बताता है वह पूर्ण गुरु हैं जो की वर्तमान में केवल संत रामपाल जी महाराज हैं दोस्तो संत रामपाल जी महाराज के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूट्यूब पर और गूगल पर सर्च कर सकते हो।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ