Weebly se free website kaise banaye | how to make free website on Weebly

 


 दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप Weebly से फ्री वेबसाइट कैसे बना सकते हो। दोस्तों Weebly एक most popular free blogging service हैं। 

दोस्तों Weebly से फ़्री वेबसाइट बनाने के आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के वेब ब्राउज़र (Google Chrome, firefox, uc browser, Safari) में जाकर आपको Weebly.com पर जाना है। फिर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा।

Step 2. अब आपको "create your website" Blue color के बीच वाले बटन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ डाटा मांगेगा(sign-up करने के लिए डाटा फिल करने को कहेगा)।

Step 3. अब आपको इस फॉर्म में सबसे ऊपर के बॉक्स में first name और उससे नीचे के बॉक्स में last name डालना हैं। इनसे नीचे का तीसरे बॉक्स में आपको ईमेल पता और इससे अगले बॉक्स में आपको दुबारा से वहीं ईमेल पता दर्ज करना है। फिर आपको अगले ऑप्शन में अपनी country select करना है कि हम किस देश में रह रहे हैं। फिर आपको पासवर्ड एंटर करना है।
फिर आपको थोड़ा नीचे की तरफ scroll करना है। 

अब बस आपको I agree पर क्लिक करके term and condition को accept करना है और continue क्लिक कर देना हैं जी।
अब आप Weebly account में signup कर चुके होंगे और आपके सामने कुछ प्रोसेस होने के बाद कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा।


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ