Website kaise banaye in hindi | how to make a website in hindi (step by step)



दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप लोग कैसे एक professional website बना सकते हो। दोस्तों पहले आप लोगो को मैं मेरे बारे में बता देता हूं मेरा नाम अजय महावर हैं और मैं राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहता हूं। फिलहाल ब्लॉगिंग कर रहा हूं।

स्टेप-1 वेब होस्टिंग

दोस्तों एक वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक वेब होस्टिंग लेना हैं। जहा पर आप अपनी वेबसाइट की फाइल्स को रख सके। दोस्तों यदि आप केवल एक ब्लॉगर हैं तो आप blogger, wordpress जैसे content management system के द्वारा आसानी से वेबसाइट बना सकते हो।

दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट की फाइल्स को होस्ट करना या रखने के लिए एक वेब होस्टिंग सर्वर की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सके।

Example:-  जिस प्रकार यदि आपके पास घर नहीं है तो आप को रहने के लिए घर किराए पर लेना होगा। इसी प्रकार लोगों के पास सर्वर नहीं होता हैं।  वो लोग अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए आपको वेब होस्टिंग खरीदना होगा।

दोस्तों यदि आप शुरुआत में वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हों तो मैं आपके कहूंगा कि आप अपने पैसे खर्च ना करें कहीं घरवालों से झगड़ा करे ना हमे वेबसाइट बनाना है,पैसे दो। भाईयो यदि आप शुरुआत में वेबसाइट बना रहें हैं तो आप blogger, Weebly या wordpress का यूज करके बिल्कुल फ्री में अपनी वेबसाइट बना सकते हो।

दोस्तों आप अपनी वेबसाइट को आप अपने लैपटॉप या मोबाइल में की स्टोरेज में भी होस्ट कर सकते हो लेकिन दोस्तों वेबसाइट को 24 घंटे हमेशा चलते रहना होता हैं। कभी आपका लैपटॉप में कोई प्रॉब्लम या बेट्री डिस हो गई या इंटरनेट समाप्त हो गया ऐसे में आपकी वेबसाइट बंद हो जाएगी। इसी प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए बहुत सी कंपनियां जो वेब होस्टिंग सर्विस देती हैं इनके द्वारा वेब सर्वर को सुरक्षित तरीके से रखा जाता। आप अपने हिसाब से वेब होस्टिंग ले सकते हो जैसे:- 1 साल के लिए, 2 साल के लिए या एक महीने के लिए। जितने समय तक आप अपनी वेबसाइट चलाना चाहते हो उस हिसाब से आप होस्टिंग buy कर सकते हो।

बहुत सी कंपनियां वेब होस्टिंग देती हैं जिनमें से कुछ की लिस्ट नीचे दी जा रही है।

GoDaddy.com

Onohosting.com

Megaacshost.com

Bigrock.com

Hostiner.com

Hostgater.com



स्टेप-2 domain name

दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए अब आपको जरूरत पड़ेगी एक डोमेन नेम की जैसे:- Google.com, facebook.com, hindime.net आदि।
दोस्तों होस्टिंग के फिर आपको डोमेन नेम भी खरीदना जरूरी है। दोस्तों एक professional डोमेन नेम लगभग 200 रुपए से लेकर लाखों रुपयों तक में ये बिक रहे हैं। इसलिए आप यदि शुरुआत में कोई वेबसाइट बना रहें तो तो कभी भी डोमेन नेम लेने के बारे में ना सोचे। यदि आप एक अमीर घराने से हो तो लूटा भी सकते हो पैसे। मेरा क्या जा रहा हैं। यदि आप एक सामान्य वर्ग के व्यक्ति हो तो आप फ्री डोमेन ले जब आपकी इनकम होने लग जाए तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक सस्ता सा डोमेन नेम खरीद ले और यदि आपने ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाई हुई हैं तो उसे अपने ब्लॉगर अकाउंट से कनेक्ट कर ले।

दोस्तों इंटरनेट पर हजारों की संख्या में डोमेन नेम बेचने वाली कंपनियां है। जिनसे आप डोमेन नेम खरीद सकते हो। दोस्तों डोमेन नेम की भी एक लिमिट होती हैं कि आप एक साल के लिए लेना चाहते हों या 2 साल के लिए।

दोस्तों बहुत सी कंपनियां डोमेन नेम सेल करती है जिनमें से कुछ की लिस्ट नीचे दी गई
GoDaddy.com
Namechip.net
Domain.com
Weebly.com
Freenom.com







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ