Blogger me custom themes kaise set kare

दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने blogger blog में अपने मनपसंद का themes कैसे सेट कर सकते हो या अपने थीम को change कैसे कर सकते हो।


सबसे पहले आपको Google पर सर्च करना है Free blogger templates फिर आपको किसी भी वेबसाइट से आप अपने मनपसंद का फ्री ब्लॉगर theme डाउनलोड कर लीजिए या आप इस पैराग्राफ के नीचे दिए लिंक से भी कुछ बेेहत डिजाइन देने वाली फ्री ब्लॉगर  themes में से कोई एक ब्लॉगर themes को अपने लिए डाउनलोड कर सकते हो।

डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर ने जाना है और अपने उस थीम के उस फ़ाइल जिसको आपने डाउनलोड की थी उस पर क्लिक करके उसे extract करना है।


अब आप देखेंगे कि ज़िप फाइल का एक न्यू फोल्डर बन जाएगा आपको उस फोल्डर में जाना है और आपको वहां पर फाइल नेम के लास्ट में .xml फाइल को खोजना हैं। 

.xml फाइल: दोस्तों ये वही फाइल हैं जिस में आपकी ब्लॉगर थीम  की सारी कोडिंग इस फ़ाइल के अन्दर सेेव हुई रहती है ये वही फाइल हैं जिसे आपको अपने blog में अपलोड करना है।

दोस्तों .xml फ़ाइल अपलोड करने के बाद ऑटोमैटिक आपके blogger में थीम सेट ही जाती हैं।

Blogger में थीम को अपलोड कैसे करें

दोस्तों ब्लॉगर में थीम अपलोड करने के लिए आपको सबसे पहले blogger.com पर जाना है।
फिर आपको ऊपर की तरफ left-side में थ्री लाइन पर क्लिक करना है।

फिर आपके सामने एक साइड बार खुलेगा।

उसके बाद आपको "Theme" पर क्लिक करना है।
फिर आपके सामने एक न्यू इंटरफेस आएगा फिर आपको यहां
पर क्लिक करना है। 
उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा फिर आपको restore पर क्लिक करना है फिर आपको अपलोड पर क्लिक करना है फिर आपके सामने अपने मोबाइल की स्टोरेज खुले आपकी उस .xml फ़ाइल को सेलेक्ट करके अपलोड कर देना हैं। फिर आपकी इसी प्रकार आप दूसरी थीम भी अपलोड कर सकते हो या अपनी पुरानी थीम को चेंज कर सकते हो।