पढ़ाई में मन ना लगे तो क्या कहना - padhai me man kaise lagaye

दोस्तों आज मैं अजय महावर आपको बताने वाला हूं कि यदि  आपका या आपके बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता है तो क्या करें?



भाईयो, यदि आपको बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता है तो सबसे पहले अपने बच्चों को टेक्निकल उपकरणों से दूर रखें।

क्योंकि टेक्निकल उपकरण (मोबाइल फोन, टीवी, 🔊 स्पीकर, रेडियो आदि) को उपयोग करने में बहुत आनंद आता है और पढ़ाई में वो आनंद नहीं मिलता जो टेक्निकल उपकरणों में मिलता है टेक्निकल उपकरणों में गाने सुनना, फिल्म देखना, कार्टून देखना यहां तक की आजकल पोर्न भी सरेआम इंटरनेट पर देखी जाने लगी हैं, इन चीजों में आपके बच्चों को बहुत आनंद मिलता है और पढ़ाई में आनंद नहीं आता इस कारण से आपके बच्चों दिमाग पढ़ाई की बजाय टेक्निकल उपकरणों में लगने लग जाता हैं।

आजकल की मम्मी अपने बच्चो को रोते हुए बच्चों के हाथों में मोबाइल देकर स्वयं अपने घर के कार्य में लग जाती हैं इसी अगला परिणाम आपको देखने को मिलता है कि आपके बच्चे में डिजिटल एडिक्ट हो जाते हैं।

छोटी उम्र में टेक्निकल उपकरणों को उस करने से बच्चों की बॉडी और दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है।

इसलिए आज से ही अपने बच्चो को टेक्निकल उपकरणों से दूर रखने की कोशिश करें और अपने बच्चों के दिमाग को स्वस्थ बनाने में एक अच्छे पेरेंट्स होने की भूमिका निभाएं।

धन्यवाद्

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ