दोस्तों आज मैं आपको बिल्कुल हिंदी में बताने वाला हूं कि आप power director ऐप से विडियो एडिटिंग कैसे कर सकते हो। दोस्तों बहुत से लोग विडियो में देखकर एडिटिंग सीखना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोगों के पास बहुत ही कम इंटरनेट होता हैं इसलिए वह वीडियो नहीं देख पाता दोस्तों मैं अजय महावार आप लोगो के लिए ऐसे कंटेंट लिखता हूं कि आपको विडियो में देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दोस्तों सबसे पहले आपको power director ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाल और ओपन (खोल) लेना हैं। आपके सामने कुछ ऐसा आएगा।

इसमें आपको new project पर क्लिक करना है और अपने प्रोजेक्ट का नाम डालना हैं।

फ़िर आपको ok पर क्लिक करना है और आप अब प्रवेश कर चुके हो power director की उस जगह पर जहां पर आप विडियो एडिटिंग करोगे। आपके सामने कुछ ऐसा आएगा।
दोस्तों आज मैं आपको बिल्कुल हिंदी में बताने वाला हूं कि आप power director ऐप से विडियो एडिटिंग कैसे कर सकते हो।


अब आपके सामने लगभग आपकी स्टोरेज में जितनी भी वीडियो, फोटोज और ऑडियो हैं सभी के फोल्डर आपके सामने आ चुके हैं।
अब आप जी को जिस वीडियो को एडिट करना है वह वीडियो जिस फोल्डर में हैं उस फोल्डर को सेलेक्ट करना है।

विडियो फोल्डर में जितने भी वीडियो उनमें से किसी एक को सेलेक्ट करना है। 
अब मैं सेलेक्ट भी कर चुका हूं।
नीचे दिए गए इमेज में आप देख सकते हो कि मैं वीडियो को सेलेक्ट कर चुका हूं।
और अब इसे एडिट करना शुरू करते हैं।

दोस्तों आपकी वीडियो ऊपर की तरफ और नीचे आपकी वीडियो छोटे सी पट्टी के रूप में चलती हैं आपको उस पट्टी पर क्लिक करके आप अपनी वीडियो को घटा या बढ़ा सकते हो। और न्यू वीडियो सेलेक्ट करके आओ उसमे न्यू वीडियो भी ad कर सकते हो।


Power director se editing part- 2



अब आप यहां क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी स्टोरेज की सभी ऑडियो, वीडियो और इमेज के फोल्डर आपके सामने खुल जाएंगे। 


इनमे से अपनी मनपसंद फाइल को आप अपने प्रोजेक्ट में जोड़ सकते हो।
यदि आप वीडियो के फोल्डर पर क्लिक करोगे तो आप अपनी किसी भी वीडियो फाइल्स को अपने प्रोजेक्ट में शामिल कर सकते हो। इसी प्रकार आप ऑडियो और इमेजेस को भी जोड़ सकते हो।
दोस्तों इस वेबसाइट के सभी आर्टिकल को मै