Website me broken links kaise check kare | How to check broken links in my website in hindi


 

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप कैसे पता करे कि अपनी वेबसाइट में कितने broken लिंक्स है।

दोस्तो broken लिंक्स वेबसाइट के SEO (search engine optimization) पर काफी अधिक प्रभाव डालता है जिस वेबसाइट में ज्यादा broken लिंक्स हैं वह गूगल में उतनी ही पोजीशन पर आती हैं जिसका सीधा असर वेबसाइट के ट्रैफिक पर पढ़ता है।

दोस्तो आज कल इंटरनेट पर बहुत ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको ब्रोकन लिंक्स और seo के बारे में विस्तार से जानकारी देती हैं।

दोस्तों broken लिंक्स को चेक करने के लिए वाप निम्न वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


यहां पर आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है और आप अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक्स चेक कर सकते हो।

Broken लिंक्स के वेबसाइट पर क्या प्रभाव पड़ता हैं

वेबसाइट पर broken लिंक्स के प्रभाव

  • दोस्तों ब्रोकन लिंक्स के कारण आपकी वेबसाइट की गूगल में रैंकिंग घटती हैं।
  • ब्रोकन लिंक्स के कारण आप अपनी वेबसाइट को ज्यादा पॉपुलर नही कर सकते।
  • जब वेबसाइट पर ब्रोकन लिंक्स ज्यादा हो जाते हैं तो वेबसाइट पूरी तरह से डाउन पड़ जाती हैं जिससे वेबसाइट पर ट्रैफिक आना बंद हो जाता हैं और आप जो वेबसाइट से पैसे कमाते थे वे भी नही कमा सकते हो।

ब्रोकन लिंक्स कैसे मिटाए


 दोस्तो यदि आप वर्डप्रेस के द्वारा आपकी वेबसाइट संचालित है तो बहुत सारे प्लगिंग्स आपको मिल जायेंगे जिनसे आप अपनी वेबसाइट के ब्रोकन लिंक्स क्लियर कर सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ